कुमकुम भाग्य में आया बड़ा इमोशनल ट्विस्ट! प्रार्थना को अब एहसास हो गया है कि शिवांश पूरी तरह गलत नहीं था और वह अब ज़िंदगी में और कोई झगड़ा या दुश्मनी नहीं चाहती। इसी वजह से प्रार्थना ने लिया चौंकाने वाला फैसला — उसने रौनक को छोड़कर शिवांश को अपने पति के रूप में स्वीकार कर लिया! ये सुनकर शिवांश हैरान रह जाता है, लेकिन रौनक को टूटता देख उसे सुकून भी मिलता है। अब देखना होगा कि रौनक इस विश्वासघात का सामना कैसे करेगा।